रुड़की: जिले के लंढौरा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित के परिवार के सदस्यों को अग्रिम आदेशों तक घर में रहने की हिदायत दी गई है. वहीं उन लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं.
मुंबई से रुड़की लौटे दो भाई, एक निकला कोरोना पॉजिटिव
गोरे गांव मुंबई से लंढौरा लौटे दो भाइयों में से एक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों को अग्रिम आदेशों तक घर में ही रहने की हिदायत दी गई है.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजेंद्र पंवार का निधन
बता दें कि, रुड़की के लंढौरा के मोहल्ला मातावाला हसनबाग निवासी दो भाई गोरे गांव मुंबई में नाई का कार्य करते थे. 18 मई को दोनों भाई लंढौरा अपने घर पहुंचे थे. दोनों भाइयों ने उसी दिन पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने दोनों को रुड़की अस्पताल भेजा, जहां उनका टेस्ट किया गया. जांच रिपोर्ट में एक भाई में कोरोना की पुष्टि हुई हैं. जबकि दूसरे की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमित के परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटाई गई है. उन्हें अग्रिम आदेशों तक होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.