हरिद्वार:रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी गुरुवार सुबह बाथरूम जाने के बहाने पुलिस कॉन्सटेबल को धक्का मारकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस प्रशासन ने तीन टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए खोजबीन शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने देर रात तेलीवाला गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उस पर अवैध हथियार रखने और नशे का कारोबार करने का आरोप था. रातभर आरोपी पुलिस हिरासत में रहा और बुधवार सुबह बाथरूम जाने का बहाना बनाया. जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपी को बाथरूम ले जाने लगा तभी आरोपी कांस्टेबल को धक्का देकर वो फरार हो गया.