उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की शहर में सुबह 6 से रात 10 दस बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री - increasing traffic in the city

शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए एसपी मंजूनाथ ने अधिकारियों को नए ट्रैफिक नियम जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस अधिकारी शहर में  नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

लोगों को जल्द मिलेगा जाम के झाम से निजा

By

Published : Apr 22, 2019, 6:20 PM IST

रुड़की: शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए एसपी मंजूनाथ ने अधिकारियों को नए ट्रैफिक नियम जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद से पुलिस अधिकारी शहर में नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

जाम के झाम से जनता को मिलेगी निजात.


बता दें कि रुड़की शहर उत्तराखंड राज्य का प्रवेश द्वार है. जिसके चलते क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही काफी होती है. गर्मियों के सीजन में लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड की अलग-अलग जगहों पर घूमने आते हैं. जिससे रुड़की हाइवे पर घण्टों लंबा जाम लग जाता है. जिसके चलते ट्रैफिक एसपी मंजूनाथ ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसमें भारी वाहनों के लिए नो एंट्री जोन बनाए गए हैं.

प्लान के अनुसार बड़े वाहनों का सुबह 6 बजे से रात 10 दस बजे तक शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. वहीं सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ठ ने बताया कि अगर कोई भी भारी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details