रुड़की: पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. लिहाजा, ग्रामीण बिना किसी सरकारी सहायता के अपने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. ताकि, सभी इस जानलेवा वायरस की चपेट में न आएं.
बता दें कि रुड़की के नगला इमारती गांव के प्रमुख, समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान हाजी मुरसलीन के परिवार ने पूरे गांव में घर घर जाकर कीटनाशक दवाई सोडियम हाइपोक्लोराइड छिड़कने का अभियान चलाया. हालांकि, नगला इमारती गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है. हर कोई गंदगी से बेहाल है. गांव में प्रवेश करते ही सड़क किनारे कूड़े के बड़े बड़े ढेर नजर आता हैं. इसी गंदगी को दूर करने और गांव में कीटनाशक दवाई हाइपोक्लोराइड छिड़कने का निर्णय पूर्व प्रधान ने लिया. ताकि, कोई भी बीमारी ग्रामीणों को अपनी चपेट में ना ले सके.