रुड़की: एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं इस कानून को हटाने के लिए जगह- जगह धरने पर बैठी हैं. खासकर मुस्लिम समाज और दलित समाज के लोग लगातार कानून में हुए संशोधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में दिल्ली में शाहीन बाग में बैठी सैकड़ों महिलाएं एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठी हुई हैं. उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुस्लिम समाज की महिलाएं घरों से बाहर निकलकर इस संशोधन कानून के विरोध में मुखर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, हिमस्खलन की चेतावनी