उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़कों को बार-बार खोदने पर नगर निगम ने ADB को थमाया नोटिस, मरम्मतीकरण के दिए निर्देश

एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा शहर की सड़कों में गड्ढे खोदने के मामले में रुड़की नगर निगम सख्त हो गया है. नगर निगम द्वारा एडीबी को नोटिस जारी कर तमाम क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.

By

Published : Apr 3, 2019, 4:55 PM IST

रुड़की: एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा शहर की सड़कों में गड्ढे खोदने के मामले में रुड़की नगर निगम सख्त हो गया है. नगर निगम द्वारा एडीबी को नोटिस जारी कर तमाम क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, रुड़की नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि एडीबी बार-बार सड़कों को खोद रही है. एक साल होने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो सका है. जिस कारण एडीबी को नोटिस जारी किया गया है.

नगर निगम ने एडीबी को दिया नोटिस.

गौरतलब है कि पिछले एक साल में रुड़की शहर की अधिकांश सड़कें एडीबी द्वारा खोदी गई हैं. जहां सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है. क्षतिग्रस्त सड़कों से गुजरने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एडीबी और नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन एडीबी कछुआ चाल से कार्य करा रही है.

पढ़ें:ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

वहीं, रुड़की नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि जो सड़कें नगर निगम द्वारा बनाई गई थी उन्हें भी एडीबी द्वारा खोदा गया है. जबकि कई बार नगर निगम द्वारा एडीबी को नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन इस बार सख्ती के साथ नोटिस जारी कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि तेजी से कार्य को पूरा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details