रुड़की: देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. संस्थान में एक छात्रा ने अपने ही एक जूनियर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रुड़की आईआईटी की शोधार्थी छात्रा ने अपने जूनियर छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके ही विभाग का एक जूनियर शोधार्थी छात्र उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है. जिसकी शिकायत उसने संस्थान की आंतरिक कमेटी से भी की गई है.
IIT में छात्रा से छेड़छाड़. पढ़ें-2022 तक हर गांव सड़क से जुड़ेगा, सांसद अजय टम्टा बोले राज्य का होगा चौतरफा विकास
रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि शोधार्थी छात्रा तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. संस्थान की कमेटी से भी इस मामले में जानकारी मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर सिविल लाइन कोतवाली के इंस्पेक्टर को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंडः धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, बारिश के बावजूद मंदिरों में लगी लंबी लाइन
बता दें कि रुड़की आईआईटी में छात्रा से छेड़छाड़ का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार छत्राएं कुछ प्रोफेसरों पर शोधार्थी छात्राओं के उत्पीड़न का आरोप लग चुकी हैं. जिन मामलों में सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमें भी दर्ज हुए हैं.