उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: नाबालिग छात्रा ने अध्यापक पर लगाया दुष्कर्म के आरोप, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर

जनपद में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल के अध्यापक द्वारा मानसिक उत्पीड़न और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसपर उसने भगवानपुर थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

नाबालिग छात्रा के साथ मानसिक उत्पीड़न का मामला.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:35 PM IST

रुड़की:जिले के भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाला गांव से मानसिक उत्पीड़न और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल मामला चुड़ियाला गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा से जुड़ा है. जिसने अपने ही विद्यालय में पढ़ाने वाले एक टीचर पर संगीन आरोप लगाएं हैं. छात्रा पर मानसिक उत्पीड़न होने पर उसने अपने परिजनों से शिकायत की.

जिसपर फौरन भगवानपुर थाने पहुंचकर नाबालिग छात्रा की मां ने आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ पोक्सो और अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग छात्रा के साथ मानसिक उत्पीड़न का मामला.

यह भी पढ़ें:1948-2019 : विस्तार से जानें नागरिकता संशोधन विधेयक (NRC) के बारे में

वहीं, इस मामले पर एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि मामले में चुड़ियाला की रहने वाली एक महिला द्वारा अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर तहरीर पुलिस को दी गई है. जिसमे छांगा मंजरी के रहने वाले आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details