उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोनाः तैयारियों का जायजा लेने सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा, आइसोलेशन वॉर्ड का किया निरीक्षण

रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को देखकर संतुष्ट नजर आए. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस भयंकर बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है.

pradeep-batra-inspects-isolation-ward-of-civil-hospital
सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा,

By

Published : Mar 23, 2020, 11:30 PM IST

रुड़की:कोरोना को लेकर जन-प्रतिनिधि भी अब लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण भी किया.

सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा

रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे प्रदीप बत्रा स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को देखकर संतुष्ट नजर आए. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस भयंकर बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसमें सावधानियां बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

पढ़ें-कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

प्रदीप बत्रा ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना को रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने समय रहते ही इसकी रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिये थे. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी से हाथ न मिलाएं, सभी को दूर से नमस्ते करें.

पढ़ें-कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी

इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details