लक्सर: बिजली चोरी की शिकायत विभाग से करने के शक में कुछ व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर हमला कर दिया. ग्रामीण ने आरोपियों पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने 10 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झवारेडी गांव निवासी मुश्ताक ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले बिजली विभाग के लोग उसके गांव में छापेमारी करने आये थे. एक ग्रामीण के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. इस दौरान ग्रामीण ने विभाग के अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी. जिस पर विभाग के एसडीओ की ओर से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मुश्ताक के अनुसार आरोपी को शक है कि उसने उसकी शिकायत बिजली विभाग को की थी. इसी को लेकर आरोपितों ने उसके भाई फैयाज के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी से उसकी पिटाई की. उसके भाई के शोर मचाने पर आरोपी वहां से चले गए. लेकिन शाम को उन्होंने अपने और साथियों के साथ आकर उनके घर पर हमला कर दिया. उसकी और उसके परिजनों की पिटाई की गई. आरोप है कि हमलावरों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न का मामला: विवाहित को मारपीट कर घर से निकाले, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी इशाक, हसीन, वसीम, दाऊद, जावेद, जावेद, जावेद, परवेज, तबरेज, मुरसलीन और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.