रुड़की:उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों से लगातार पलायान हो रहा है. इसका मुख्य कारण गांव में रोजगार और मूलभूत सुविधाओं का न होना है. जिसके चलते साल दर साल गांव के गांव खाली हो रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी जनपदों से पलायन को रोकने और हिमालय बचाने को लेकर आईआईटी रुड़की में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रोफेसरों ने शिरकत की.
उत्तराखंड की पलायने आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पलायन करने वालों में 42.2 फीसदी 26 से 35 उम्रवर्ग के युवा हैं. साथ ही रोजगार के साधनों का अभाव युवाओं के पलायन का मुख्य कारण है. रोजगार के नाम पर पहाड़ों पर कुछ भी नहीं है, जिसके कारण युवा रोजी-रोटी की तलाश में बड़े शहरों का रुख करने को विवश हो रहे हैं. हालांकि, सरकार का दावा है कि वह पलायन को लेकर गंभीर है.
पहाड़ों से पलायन पर चर्चा. यह भी पढ़ें:नए मोटर व्हीकल एक्ट से खौफजदा लोग, लूट रहे प्रदूषण जांच केंद्र संचालक
वहीं, हिमालयी क्षेत्रों में बन रहे बांधों को लेकर डब्ल्यूआईआई की सीनियर प्रोफेसर रुचि बडोला ने चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि पहाड़ों पर अंधाधुंध हो रहे निर्माण कार्य की वजह से ग्रामीण को अधिक मुसीबत होती है. गांवों में अनुसार शहर में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है, इसलिए हिमालयी क्षेत्र अब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बांध जलीय जंतुओं के लिए बेरियर का काम करता है, क्योंकि वह एक ही स्थान पर रह जाते हैं. जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है. साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जिससे जीव जंतुओं के लिए भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, वैज्ञानिक अब हिमालय को लेकर चिंतित हैं, और हर संभव कार्य करने की योजना तैयार की जा रही है.