उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा विक्षिप्त शख्स, हाईवोल्टेज करंट से झुलसा - करंट लगने से झुलसा अज्ञात शख्स

रुड़की में मानसिक रूप से बीमार अज्ञात शख्स ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इसके बाद शख्स करंट लगने से झुलस गया. उसका इलाज हरिद्वार के एचएमडी अस्पताल में चल रहा है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 17, 2021, 5:15 PM IST

रुड़की:रुड़की के पिरान कलियर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात शख्स ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इसके बाद बिजली के तेज झटके से झुलसकर और घायल होकर शख्स ट्रांसफार्मर के चारों तरफ लगे जाल पर गिर गया. घटना की सूचना लोगों ने कलियर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शख्स को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने घायल को हरिद्वार एचएमडी अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के पिरान कलियर में अज्ञात शख्स कलियर दरगाह में हाजरी लगाने आया हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दरगाह से निकलने के बाद शख्स ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इस दौरान करंट लगने से शख्स ट्रांसफार्मर के चारों ओर लगे जाल पर गिर गया. लोगों के मुताबिक शख्स मानसिक रूप से बीमार है.

ट्रांसफार्मर पर चढ़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, युवक-युवती का SDRF ने किया रेस्क्यू

वहीं, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को रुड़की अस्पताल भिजवाया. जहां से उसे गंभीर हालत में हरिद्वार एचएमडी अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शख्स के पास से उसके पहचान के तौर पर कोई कागज या आईडी प्रूफ नहीं मिला है. हालांकि जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details