रुड़की:गंगनहर में गिरने से मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई. मेडिकल संचालक रात के समय गंगनहर पर बने रेलवे पुल से होकर राशन लेकर साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसके साथ हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित न्यू एन्क्लेव निवासी सुबोध आर्य (38) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता था. बुधवार की रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. उसके पास घर का राशन भी था. वह रेलवे पुल से होकर निकल रहा था. इसी दौरान अचानक वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गंगनहर में गिर गया. गंगनहर में डूबने से उसकी मौत हो गई.
जब देर रात तक सुबोध घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस और परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे. लेकिन सुबोध का कोई पता नहीं चला. सुबह किसी ग्रामीण ने मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंगनहर पुल के नीचे किनारे पर अटका हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक का शव गंगनहर से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.