उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: विधायक ने की स्लॉटर हाउस बनाने की मांग, पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात - slaughter house in roorkee manglore

रुड़की के मंगलौर इलाके में स्लॉटर हाउस बनाने को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका सभागार में बैठक की. इस दौरान स्लॉटर हाउस न बनाए जाने का कारण सुन विधायक बैठक छोड़कर वापिस चले गए. लेकिन उनके समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे.

स्लॉटर हाउस बनाने को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Oct 3, 2019, 11:10 PM IST

रुड़की:मंगलौर में स्लॉटर हाउस बनाने के मुद्दे को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका के सभागार में हुई बैठक में विधायक ने नगर पालिका प्रशासन से मीट विक्रेताओं के लिए छोटा स्लॉटर हाउस बनाने की मांग की. जबकि, पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पिछले बोर्ड के कार्यकाल में पीपीपी मोड पर स्वीकृत किए गए स्लॉटर हाउस का निबंध शासन द्वारा निरस्त नहीं किया जाता तबतक दूसरे स्लॉटर हाउस का प्रस्ताव नहीं भेजा जा सकता है.

स्लॉटर हाउस बनाने को लेकर हुई बैठक.

बता दें कि रुड़की के मंगलौर नगर पालिका के सभागार में मीट विक्रेताओं के लिए स्लॉटर हाउस बनाए जाने के मुद्दे को लेकर विधायक काजी निजामुद्दीन व पालिका अध्यक्ष दिलशाद अली के बीच बैठक हुई. बैठक में दोनों पक्षों के समर्थक भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि नगरपालिका अपने स्तर पर छोटा स्लॉटर हाउस बनाकर दे, इसके लिए वे विधायक निधि से धन देने को तैयार हैं.

पढ़ें:निष्पक्ष चुनाव को लेकर अलर्ट पर पुलिस, 1800 से अधिक लोगों पर हुई कार्रवाई

वहीं, पालिका अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि पिछले पालिका बोर्ड ने नगर के मोहल्ला पठानपुरा में स्लॉटर हाउस बनाने का अनुबंध किया था, जिसे उन्होंने निरस्त कर दिया है. लेकिन शासन स्तर पर अभी यह अनुबंध निरस्त होना बाकी है. विधायक इसमें सहयोग करें तो अनुबंध निरस्त होने के बाद नया स्लॉटर हाउस बनाने का प्रस्ताव बोर्ड से मंजूर करा दिया जाएगा.

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने छोटे स्लॉटर हाउस के लिए लिब्बरहेडी मार्ग पर एक जमीन देने का प्रस्ताव किया. विधायक ने पालिका प्रशासन द्वारा स्लॉटर हाउस का नया प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात दोहरा दी. जिसपर दोनों पक्षों में गहमा-गहमी हो गई. इसके बाद विधायक बैठक छोड़कर चले गए. लेकिन दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details