उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर में ठगी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख से ज्यादा हड़पे, मुकदमा दर्ज - रेलवे की नौकरी के नाम पर ठगी

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ग्रामीण से 7.87 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

fraud in laksar
लक्सर में ठगी

By

Published : Jan 25, 2022, 1:59 PM IST

लक्सर:कोतवाली के मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी प्रवीण सैनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के नागल स्थित एक धार्मिक स्थल पर आना जाना था. यहां उसका परिचय रोहित निवासी बिन्ना खेड़ी थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर के साथ हुआ था. इसके बाद उनका मिलना जुलना होने लगा.

फरवरी 2018 में रेलवे विभाग में नौकरियां निकलने पर रोहित ने उसे बताया कि उसकी सेटिंग है. वह चाहे तो उसके बच्चों को रेलवे में नौकरी दिला सकता है. इसके लिए उसने उसकी फोन पर किसी व्यक्ति से बात भी कराई थी. उस पर भरोसा करते हुए उसने अपनी बेटी और एक रिश्तेदार युवक की नौकरी लगवाने की बात कही. रोहित ने दोनों की नौकरी के लिए चार-चार लाख रुपये मांगे.

इस पर उसने फरवरी 2018 में उसे पुजारी की मौजूदगी में 3 लाख रुपये दिए. अलग अलग समय में 87 हजार रुपये उसके खाते में और जमा कराए. परीक्षा परिणाम आने से पहले भी उसने 8 जनवरी 2019 को अपने घर पर आरोपित को 4 लाख रुपये दिए. बाद में जब परीक्षा परिणाम आया तो उनके बच्चों की नौकरी नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार कोतवाली के पास एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश, सोती रही पुलिस

इस पर उन्होंने आरोपित से पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया. सीओ बीएस चौहान ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details