उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

इंदिरा हृदयेश पर हरक सिंह ने किया पलटवार, बोले- जब जरूरत थी तब साथियों ने नहीं दिया साथ - Indira Hridayesh

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने रुड़की पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम विभाग ने सभी  श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं. जिनका लाभ श्रमिकों को मिल रहा है और भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओं से जल्द ही श्रमिकों को लाभ पहुंचेगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा उनको कांग्रेस ज्वाइन करने पर सीएम बनाने की राय पर पलटवार भी किया.

श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रम मंत्री हरक सिंह रावत.

By

Published : Jul 2, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 6:32 PM IST

रुड़की: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंगलवार को श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रुड़की पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को श्रमिकों के साथ साझा किया. साथ ही श्रमिकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई योजनाओं को जल्द लागू करने का वादा किया. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा उनको कांग्रेस ज्वाइन करने पर सीएम बनाने की राय पर पलटवार भी किया.

श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने रुड़की पहुंचे श्रम मंत्री हरक सिंह रावत.

श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि श्रम विभाग ने सभी श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं. जिनका लाभ श्रमिकों को मिल रहा है और भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओं से जल्द ही श्रमिकों को लाभ पहुंचेगा.

मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए विभाग ने कई योजनाओं का बनाया है. जिनमें श्रमिकों की आय के अनुसार स्वास्थ्य योजना बनाई गई है. जिसके अंतर्गत निजी और सरकारी अस्पतालों को जोड़ा गया है. जिसमें विभाग द्वारा मजदूर और उसके परिजनों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. साथ ही गरीब मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए विभाग द्वारा एक लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही मजदूर के घर बेटी पैदा होने पर उसको 25,000 रुपये और लड़का पैदा होने पर 15,000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही बच्चों की एजुकेशन के साल भर के खर्च का आधा हिस्सा श्रम विभाग वहन करेगा.

साथ ही कहा कि अभी तक प्रदेश में 50000 साइकिलें और सिलाई मशीन बांटी गई हैं. इसी क्रम में श्रमिकों की महिलाओं और बेटियों को विभाग द्वारा आचार बनाने, सिलाई-कढ़ाई और अन्य ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही प्रोत्साहन राशि के तौर पर 2500 रुपये का मानदेय भी तय किया गया है.

ये भी पढ़े: डिग्री कॉलेज के छात्रावास में सांप मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा उनको कांग्रेस ज्वाइन करने और सीएम बनाने की राय पर पलटवार करते हुए कहा कि जब मुझे कांग्रेस में रहते हुए सीएम बनने के लिए साथियों की जरूरत थी. उस समय मेरे साथियों ने मुझे आशीर्वाद नहीं दिया और अब उनके पास कुछ बचा ही नहीं तो मुझे सीएम बनाने कि बात कर रहे हैं. वहीं भाजपा में अपनी गहरी आस्था जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी में रहकर ही प्रदेश के लोगों के लिए सेवा भाव से कार्य करता रहूंगा.

Last Updated : Jul 2, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details