उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

HC के आदेश पर विधायक कर्णवाल के फर्जी प्रमाण-पत्रों की जांच तेज, एक माह में सौंपी जाएगी रिपोर्ट - deshraj karnwal

भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच एक महीने में पूरी की जाएगी.

फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच तेज.

By

Published : May 5, 2019, 7:50 PM IST

रुड़की: भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच अब पुलिस ने तेज कर दी है. मामला हाइकोर्ट में भी विचाराधीन होने के चलते हाइकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को एक महीने के अंदर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. वहीं, एसपी देहात नवनीत सिंह ने दावा किया की एक महीने में मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी.

फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच तेज.

बता दें कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने 2007 में चार लोगों के खिलाफ उनके प्रमाण पत्रों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. विधायक ने आरोप लगाया था कि उनको फंसाने के लिए 2005 में चार लोगों ने उनके फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए थे. लेकिन मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही मामले का निस्तारण हो पाया था.

पढ़ें:विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार

इस मामले में पुलिस ने रुड़की और सहारनपुर के ब्लॉकों के कार्ययालय में जांच कर कई लोगों को पूछताछ के लिए गंगनहर कोतवाली बुलाया है. जांच अधिकारी राजेश साह ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बयान को भी दर्ज किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले की जांच एक महीने में पूरी कर ली जाएगी.

वहीं, विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि सभी वे सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं. गौरतलब है कि विधायक देशराज कर्णवाल के फर्जी प्रमाण पत्रों का मामला हाइकोर्ट में भी विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details