रुड़की: भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच अब पुलिस ने तेज कर दी है. मामला हाइकोर्ट में भी विचाराधीन होने के चलते हाइकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को एक महीने के अंदर प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. वहीं, एसपी देहात नवनीत सिंह ने दावा किया की एक महीने में मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी.
बता दें कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने 2007 में चार लोगों के खिलाफ उनके प्रमाण पत्रों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. विधायक ने आरोप लगाया था कि उनको फंसाने के लिए 2005 में चार लोगों ने उनके फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए थे. लेकिन मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही मामले का निस्तारण हो पाया था.