उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आईआईटी रुड़की: राष्ट्रपति के स्वागत से पहले हुआ ऐसा कुछ जिसे सुन हैरान रह जाएंगे आप - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की. इस समारोह में राष्ट्रपति के स्वागत से पहले ऐसा वाकया हुआ जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे.

राष्ट्रपति

By

Published : Oct 4, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 6:35 PM IST

रुड़की: आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से राष्ट्रपति सुबह साढ़े 10 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री दी. लेकिन दीक्षांत समारोह में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.

दरअसल, आईआईटी के 19वे दीक्षांत समारोह का आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए एक गीत गाया जाना था. लेकिन राष्ट्रपति के पहुंचने से कुछ मिनटों पहले उनके प्रोटोकॉल में शामिल कुछ लोग जैसे ही हाल के अंदर घुसे, तो स्टेज पर खड़े गीत प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति के पहुंचे बिना ही गीत गाना शुरू कर दिया. इसके बाद जब उनको अहसास हुआ कि अभी राष्ट्रपति नहीं पहुंचे हैं तो उन्होंने स्वागत गीत को बीच में ही रोक दिया.

पढ़ें:IIT दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाकर खुश हुए छात्र

वहीं, आईआईटी के 19वे दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और आईआईटी के डायरेक्टर एके चतुर्वेदी भी शामिल रहे.

Last Updated : Oct 4, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details