उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शर्मनाक: पत्नी को कंधे पर लादकर भटकता रहा पति, अस्पताल प्रबंधन ने मूंदी आंखें

आज रुड़की के सिविल अस्पताल से तस्वीरें सामने आई हैं जो प्रशासन की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करती है. यहां एक पति अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर दर-दर इलाज के लिए भटकता रहा.

बीमार पत्नी को गोद में लेकर भटकता रहा पति.

By

Published : Oct 5, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 4:49 PM IST

रुड़की: प्रदेश सरकार मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा देने का दावा भले ही करती हो, लेकिन इन सरकारी हाईटेक अस्पतालों की हकीकत कुछ और ही है. रुड़की के सिविल अस्पताल से बेहद शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक पति अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर इलाज के लिए दर-दर भटकता रहा.

बता दें कि घंटों दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. यह नजारा अस्पताल का स्टाफ भी देखता रहा, लेकिन बीमार महिला को स्ट्रेचर मुहैया कराने की जरूरत नहीं समझी.

बीमार पत्नी को गोद में लेकर भटकता रहा पति.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर से भागे युगल ने की कोर्ट मैरिज, पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप

वहीं, सिविल अस्पताल में मरीजों का कलेजा भी इस दृश्य को देख कर कांप उठा. इस मामले में जब रुड़की सिविल अस्पताल के प्रभारी से इस लापरवाही की वजह जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से साफ इनकार कर दिया. वहीं घंटों इलाज की राह देखने के बाद पति गंभीर हालत में अपनी पत्नी को लेकर वापस लौट गया.

Last Updated : Oct 5, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details