रुड़की: प्रदेश सरकार मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा देने का दावा भले ही करती हो, लेकिन इन सरकारी हाईटेक अस्पतालों की हकीकत कुछ और ही है. रुड़की के सिविल अस्पताल से बेहद शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक पति अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर इलाज के लिए दर-दर भटकता रहा.
बता दें कि घंटों दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा. यह नजारा अस्पताल का स्टाफ भी देखता रहा, लेकिन बीमार महिला को स्ट्रेचर मुहैया कराने की जरूरत नहीं समझी.