उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: पूर्व प्रधान ने पड़ोसी के घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल - Roorkee Latest News

रुड़की के खंजरपुर गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

former-gram-pradhan-bullying-video-viral-on-social-media-in-roorkee
र्व प्रधान ने पड़ोसी के घर में घुसकर की मारपीट

By

Published : Sep 19, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 6:52 PM IST

रुड़की:खंजरपुर गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान और उसके परिवार के द्वारा जबरन रास्ते में गेट लगाने को लेकर एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की जा रही है. पूर्व प्रधान और उसके परिवार की दबंगई का ये वीडियो वहीं खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है.

पूर्व प्रधान ने पड़ोसी के घर में घुसकर की मारपीट.

दरअसल, ये सारा मामला रुड़की के खंजरपुर गांव का है, जहां एक आम रास्ते को लेकर पूर्व प्रधान की दबंगई देखने को मिली. पूर्व प्रधान ने आने जाने वाले रास्ते को बंद करने के लिए उस पर गेट लगाने की कोशिश की. ऐसे में पास में उनके पड़ोसियों ने इसका विरोध किया. इस दौरान पूर्व प्रधान ने अपना आपा खो दिया. वह अपने परिवार के साथ मिलकर पड़ोसियों के घर घुसकर उनसे मारपीट करने लगा.

पढ़ें-पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

वहीं, पूर्व प्रधान और उसके परिवार की करतूत को पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. गेट लगाने का ये विवाद एसडीएम रुड़की के संज्ञान में भी था, बावजूद इसके पूर्व प्रधान ने अपनी दबंगई दिखाते हुए जबरन गेट लगाने की कोशिश की.

पढ़ें-स्मार्ट सिटी ने दून की सड़कों को बनाया 'बीमार'

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अब रुड़की पुलिस भी हरकत में आ गई है. रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि खंजरपुर के पूर्व प्रधान और उनके पड़ोसियों में गेट को लेकर विवाद हो गया था. जिसे लेकर अब दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया है. दोनों को आपस में बैठकर फैसला कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details