रुड़की:खंजरपुर गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान और उसके परिवार के द्वारा जबरन रास्ते में गेट लगाने को लेकर एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की जा रही है. पूर्व प्रधान और उसके परिवार की दबंगई का ये वीडियो वहीं खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी एक्शन में आ गई है.
दरअसल, ये सारा मामला रुड़की के खंजरपुर गांव का है, जहां एक आम रास्ते को लेकर पूर्व प्रधान की दबंगई देखने को मिली. पूर्व प्रधान ने आने जाने वाले रास्ते को बंद करने के लिए उस पर गेट लगाने की कोशिश की. ऐसे में पास में उनके पड़ोसियों ने इसका विरोध किया. इस दौरान पूर्व प्रधान ने अपना आपा खो दिया. वह अपने परिवार के साथ मिलकर पड़ोसियों के घर घुसकर उनसे मारपीट करने लगा.
पढ़ें-पिथौरागढ़: सीएम ने 112 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात