रुड़की: हसनपुर गांव के पास तस्कर शीशम की लकड़ी से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रक का घेराव कर शीशम की लकड़ी से भरा ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मौके पाकर तस्कर वहां से फरार हो गए.
उत्तराखंड से यूपी में हो रही थी शीशम की लकड़ी की सप्लाई, ट्रक जब्त - शीशम की लकडी
शीशम की लकड़ी से भरा एक ट्रक उत्तरप्रदेश लेजा रहे थे तस्कर वन अधिकारियों ने ट्रक का घेराव कर शीशम की लकडी से भरा ट्रक अपने कब्जे में लिया. वहीं मौका देख कर तस्कर फरार हो गए.
शीशम की लकडी से भरा ट्रक.
मामले में रुड़की रेंजर आन सिंह कांधली ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने हसनपुर गांव के पास दबिश दी. जहां कुछ तस्कर शीशम की लकड़ी से भरा एक ट्रक ले जा रहे थे.
वन विभाग को आता देख तस्कर ट्रक छोड़ कर भाग खड़े हुए. विभाग ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.