उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की की गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - fire in quilt mattress factory

पाडली गुर्जर गांव में एक रजाई गद्दे की फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

fire-in-mattress-factory-in-padli-gurjar-village
गद्दा फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : Jan 30, 2020, 7:31 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में एक रजाई गद्दे की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. ऐसे में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने वहां से भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने इस भीषण आग पर काबू पाया.

रुड़की में गद्दा फैक्ट्री में लगी आग.

वहीं, रजाई गद्दों की फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक साफ आग की लपटें दिखाई दे रही थी. रजाई गद्दे की फैक्ट्री में लगी इस आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत ये रही कि आग विकराल होने से पहले ही फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आये.

पढ़ें-बाथरूम में गुलदार के साथ कैद हुआ कुत्ता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी चौंक जाएंगे

फायर ब्रिगेड अधिकारी अतर सिंह राणा ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details