लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्धावाली गांव में एक युवक पिछले दिनों किशोरी को भगा ले गया था. पुलिस ने युवक व किशोरी को ढूंढ लिया था. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पॉक्सो के तहत जेल भेज दिया था. युवक अभी जेल में है. इस घटना के बाद से युवक और किशोरी के परिजनों के बीच तनाव बना हुआ था.
खानपुर में लड़की भगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल - incident of assault in love affair
खानपुर में किशोरी को भगाने का मामला तूल पकड़ गया. किशोरी के परिजनों और आरोपी के घरवालों के बीच जमकर मारपीट हुई है. हिंसा में चार लोग घायल हुए हैं.
शुक्रवार को इस तनाव ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई. फिर कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मौके पर पथराव भी हुआ. मारपीट और पथराव में चार लोग घायल हो गए. एक पक्ष से एक और दूसरे पक्ष की तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक महिला भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: STH हल्द्वानी में इलाज के दौरान कैदी की मौत, नशे का था आदी
इसी दौरान किसी ग्रामीण ने खानपुर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भिजवाया. थानाध्यक्ष खानपुर अरविंद रतूड़ी ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.