रुड़की:उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को बकाया गन्ना भुगतान को लेकर बड़ा आंदोलन किया. किसानों ने आज रुड़की रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का फैसला लिया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसानों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद किसान रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए. किसानों की अगुवाई करने भगवानपुर विधायक ममता राकेश और हरिद्वार के पूर्व विधायक अमरीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए.
उत्तराखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन रोड का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले 2 सालों से 220 करोड़ रुपए का बकाया है. राज्य सरकार और प्रशासन को हमारा दुख-दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. प्रशासन और राज्य सरकार को जगाने के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पर हमने डेरा डाल लिया है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उत्तराखंड किसान मोर्चा का एक भी किसान यहां से नहीं हटेगा. चाहे इसके लिए हमे गोली ही खानी पड़े या जेल जाना पड़े.