उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़कीः गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, रेल रोकने की कोशिश

किसानों ने गन्ने के बकाए भुगतान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर रेल रेकने की भी कोशिश की.

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 26, 2019, 6:09 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को बकाया गन्ना भुगतान को लेकर बड़ा आंदोलन किया. किसानों ने आज रुड़की रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का फैसला लिया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसानों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद किसान रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए. किसानों की अगुवाई करने भगवानपुर विधायक ममता राकेश और हरिद्वार के पूर्व विधायक अमरीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए.

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन.

उत्तराखंड किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन रोड का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले 2 सालों से 220 करोड़ रुपए का बकाया है. राज्य सरकार और प्रशासन को हमारा दुख-दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. प्रशासन और राज्य सरकार को जगाने के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पर हमने डेरा डाल लिया है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उत्तराखंड किसान मोर्चा का एक भी किसान यहां से नहीं हटेगा. चाहे इसके लिए हमे गोली ही खानी पड़े या जेल जाना पड़े.

पढ़ें:पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

किसानों की अगुवाई करने पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि पिछली बार सदन में हमने गन्ने का बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया था. हम वहां पर गन्ना लेकर भी गए थे, लेकिन प्रदेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. आज भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं और धरना दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details