उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कैदी की आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - Roorkee Civil Hospital

रुड़की में कैदी आत्महत्या मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर पुलिस और प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

family-members-outrage-over-prisoners-suicide-in-roorkee
कैदी आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Jan 3, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 4:38 PM IST

रुड़की: बीते रोज रुड़की उप कारागार में लूट के आरोप में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अब कैदी के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए ग्राम प्रधान के पति और जेल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को कैदी के परिजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके साथ कई ग्रामीण भी मौजूद रहे.

आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप.

मृतक कैदी के परिजनों ने लिब्बरहेड़ी गांव की प्रधान के पति पर आरोर लगाते हुए कहा कि उसके कहने पर ही मृतक दीपक को पुलिस के हवाले किया था. परिजनों ने मामले में जेल प्रशासन को को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है. परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है.

पढ़ें-RTO और पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 113 चालान काटे गए

बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले दीपक को कुछ दिन पहले लूट के आरोप में मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस दौरान भी दीपक ने चाकू से खुद पर वार करके अपने आप को घायल कर लिया था. जिसके बाद मंगलौर पुलिस ने रुड़की सरकारी अस्पताल में घायल दीपक को भर्ती करवाया. जिसके बाद गुरुवार को दीपक ने रुड़की उप कारागार में लगे आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Jan 3, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details