रुड़की: बीते रोज रुड़की उप कारागार में लूट के आरोप में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अब कैदी के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए ग्राम प्रधान के पति और जेल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को कैदी के परिजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके साथ कई ग्रामीण भी मौजूद रहे.
मृतक कैदी के परिजनों ने लिब्बरहेड़ी गांव की प्रधान के पति पर आरोर लगाते हुए कहा कि उसके कहने पर ही मृतक दीपक को पुलिस के हवाले किया था. परिजनों ने मामले में जेल प्रशासन को को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया है. परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से देख रही है.