रुड़की: नगर निगम द्वारा कराये जा रहे स्वछता सर्वेक्षण में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मेयर गौरव गोयल अपनी एक टीम से लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी तरीके से स्वछता सर्वेक्षण करा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेयर गौरव गोयल की यह टीम घर-घर जाकर लोगों से उनका फोन नंबर लेकर उनसे ओटीपी नंबर मांगकर अपने हिसाब से वोटिंग कर रही है. जिसकी जानकारी मिलने पर लोग काफी गुस्से में हैं.
बताया जा रहा है कि फर्जी तरीके से किये जा रहे इस सर्वेक्षण टीम के साथ मेयर गौरव गोयल भी घूम रहे हैं. वे फर्जी सर्वेक्षण करने वाली इस टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं. बुधवार को मीडियाकर्मियों को जानकारी मिली की मेयर की यह टीम नेहरू स्टेडियम के पास दुर्गा चौक पर लोगों को रोक कर उनका नंबर मांग रही है और ओटीपी से खुद ही फर्जी तरीके से वोटिंग कर रही है.
पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने वाले विधेयक को राज्यपाल से हरी झंडी, जारी हुई अधिसूचना