उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, खोले गये फैसिलिटी सेंटर - रुड़की  में फैसिलिटी सेंटर

श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने फैसिलिटी सेंटर खोले हैं. ऐसा ही एक सेंटर रुड़की के मोहनपुरा में खोला गया है. श्रमिक इस सेंटर पर अपना पंजीकरण करवाकर योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं.

facility-center-opened-in-mohanpura-roorkee
श्रम विभागने खोले फैसिलिटी सेंटर

By

Published : Dec 21, 2019, 11:34 PM IST

रुड़की: श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. सरकार ने इसका लाभ कार्ड बनाने के लिए फैसिलिटी सेंटर खोल दिए हैं. रुड़की के मोहनपुरा में भी एक सेंटर खोला गया है. इस फैसिलिटी सेंटर संचालन भी शुरू हो गया है.

अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

बता दें कि श्रम विभाग मजदूरों व अन्य कई श्रमिकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाता है. श्रमिक विभाग की इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों या मजदूरों को श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. विभाग से रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकरण के रूप में कार्ड जारी किया जाता है. अब तक श्रम विभाग हरिद्वार के दो ही स्थानों पर कार्ड जारी करता था. इन कार्यालयों में पंजीकरण करवाने के लिए मजदूरों को कई-कई घंटे लाइन में लगना पड़ता था.

पढ़ें-उधम सिंह नगर: 10 सालों से बदहाल बनी सड़क, जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध

श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने फैसिलिटी सेंटर खोले हैं. ऐसा ही एक सेंटर रुड़की के मोहनपुरा में खोला गया है. शनिवार को सेंटर का संचालन शुरू हो गया है. श्रमिक इस सेंटर पर अपना पंजीकरण करवाकर योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं.

पढ़ें-तालाब निर्माण के लिए बजट का आवंटन, मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक

फैसिलिटी सेंटर इंचार्ज की माने तो श्रमिकों को नया पंजीकरण 3 महीने के भीतर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. सेंटर इंचार्ज के मुताबिक पुराना पंजीकरण 3 सालों के लिए मान्य होता है. उसके नवीनीकरण के लिए जमा किया जाने वाला शुल्क ऑनलाइन फैसिलिटी सेंटर पर ही जमा होगा. जहां से श्रमिक को नया पंजीकरण उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details