उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जहरीली शराब कांड के बाद जागा आबकारी विभाग, जगह-जगह की छापेमारी - देहरादून जहरीली शराब कांड

देहरादून में जहरीली शराब पीने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आबकारी विभाग जगह-जगह छापेमारी कर शराब के सैंपल लेने की कार्रवाई कर रहा है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई.

By

Published : Sep 21, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 6:30 PM IST

रुड़की/हरिद्वार/कोटद्वार: राजधानी में जहरीली शराब पीने की वजह से बीते रोज 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. देहरादून में शराब कांड के बाद आबकारी विभाग की नींद खुल गई है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू कर दी है.

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई.

बता दें कि रुड़की में भी आबकारी विभाग की टीम ने कई शराब के ठेकों पर जाकर शराब के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग वाले हो जाएं सावधान, बाइक खरीदने के नाम पर दो लोगों से ठगी

वहीं, कोटद्वार में भी आबकारी विभाग ने गाड़ी घाट स्थित कुमार मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. आबकारी निरीक्षक ने कहा कि कच्ची शराब की सूचना मिलते ही सुरजीत नाम के व्यक्ति के घर में छापा मारा गया. जहां फर्श के नीचे बने गड्ढों से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. उक्त व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

हरिद्वार के दीनारपुर गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने की सूचना के बाद आबकारी विभाग ने दिनारपुर गांव में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान आबकारी विभाग ने जंगल से 600 लीटर लहन और अवैध तरीके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. आबकारी विभाग ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने कहा कि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

Last Updated : Sep 21, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details