उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना लॉकडाउनः कर्मचारियों के खातों में पहुंची आधी सैलरी, जमकर हुआ हंगामा

By

Published : May 11, 2020, 7:27 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:54 PM IST

लक्सर में कैवेंडिश टायर फैक्ट्री में कर्मयारियों की सैलरी काटे जाने का मामला सामने आया है. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों का गुस्सा भड़का हुआ है. कर्मचारियों ने इस फैसले को लेकर जमकर हंगामा किया.

lockdown effect on labor
कर्मचारियों के वेतन में कटौती के बाद हंगामा.

लक्सर:प्रदेश में लॉकडाउन के कारण व्यवसाय बुरी तरफ प्रभावित है. लक्सर में टायर फैक्ट्री प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह में पचास फीसदी की कटौती की है. जिसको लेकर कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया. नाराज कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया.

कर्मचारियों के वेतन में कटौती के बाद हंगामा.

लक्सर स्थित कैवेंडिश टायर फैक्ट्री में 3 हजार से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में उत्पादन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों की 50 फीसदी तनख्वाह में कटैती करने का फैसला लिया. इस फैसले का एक नोटिस फैक्ट्री गेट के बाहर लगाया गया, जिसे देखकर कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया.

पढ़ें:रुड़की : बगैर मास्क के घूम रहे वाहन चालकों का पुलिस ने काटा 250 रुपए का अतिरिक्त चालान

आज जब कर्मचारियों के खातों में आधी तनख्वाह आई तो उनका गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज कर्मचारियों ने फैक्ट्री के गेट के बाहर जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों ने पूरी तनख्वाह न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, इस पूरे प्रकरण के बाद फैक्ट्री के अधिकारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं.

कर्मचारियों का कहना था कि सरकार ने संस्थानों को पूरी सैलरी देने के निर्देश दिये हैं. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन मनमाने तरीके से उनकी तनख्वाह में कटौती कर रहा है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री स्टाफ की तनख्वाह में 10-15 फीसदी जबकि कर्मचारियों की तनख़्वाह में 50 फीसदी तक कटौती की गयी है. वहीं, एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि इस मामले को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से बात की जाएगी.

Last Updated : May 11, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details