रुड़की: लंबे समय से रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार दिनरात तेजी से फल फूल रहा है, जिसमें तस्कर मोटे मुनाफे के लालच में क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर आसानी से उनको अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. नशा करने वाले युवा पीढ़ी के बच्चे अपने ही घरों में चोरी करते हैं और कई बार घर से पैसा न मिलने से बाहर भी चोरी करना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण क्षेत्र में क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर जिले भर में नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर, लाखों की कीमत की स्मैक बरामद
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सोत मोहल्ले के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 24 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग लाखों में बताई जा रही है.
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सोत मोहल्ले के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 24 ग्राम समैक बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग लाखों में बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक बरेली से ला कर रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो लंबे समय से क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे. वहीं पुलिस अब नशे के कारोबारियों की निशानदेही पर एक टीम बनाकर उत्तरप्रदेश के बरेली में भी भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि वहां से नशे का बड़ा कारोबार करने वाले माफियाओं पर भी शिकंजा कसा जा सके.