रुड़की:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुई है. इसी क्रम में रुड़की के नारसन बॉर्डर पर पुलिस टीम द्वारा एक कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ कार के नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी का पता कर लिया है. जिसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कोतवाली मंगलौर में दी अपनी तहरीर में कहा है कि बीते दिन नारसन बॉर्डर पर तैनात सिपाही सचिन कुमार और हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान सुबह ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल व जवानों ने दिल्ली की तरफ से आ रही दिल्ली की नंबर प्लेट लगी कार को रोकने का प्रयास किया. इस पर कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय 2 से 3 बैरियर को तोड़ते हुए रुड़की की ओर तेजी से भाग निकला.