रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. डॉक्टर को यह धमकी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी गई है. डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है. चिकित्सक को पहले भी धमकी मिल चुकी है.
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक पर हेमंत नर्सिंग होम है. जिसके चिकित्सक को 25 अक्टूबर एक इंटरनेट कॉल आई. लेकिन कॉलर की बातचीत का लहजा ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने कॉल काट दी. इसके बाद आरोपी ने फिर से डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. जिसके बाद उसने चिकित्सक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा. जिसमें लिखा था कि फोन नहीं उठाने का उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है.
पढ़ें-गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक