उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है सरकार: धन सिंह रावत

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने चमन लाल डिग्री कॉलेज के तृतीय तल लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है.

चमन लाल डिग्री कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:52 AM IST

रुड़की: चमन लाल डिग्री कॉलेज के तृतीय तल लोकार्पण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने धन सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया. साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं, धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी मंत्रियों को अपने विभागों के खाली पदों को भरने के आदेश दिए हैं.

चमन लाल डिग्री कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री.

वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग के 877 पदों पर भर्ती करायी जाएगी. साथ ही कहा कि लोकसेवक आयोग से लगभग साढ़े तीन सौ भर्तियां हो भी चुकी है. जबकि शिक्षांतर कर्मचारियों की 414 पदों पर नियुक्ति के लिए अध्याचन भेज दिया गया है.

पढ़ें:मसूरी में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ, ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचे कार्यकर्ता

पंचायत चुनाव को लेकर धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार समय पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सरकार ने पंचायत चुनाव का एजेंडा शासन रूप से आयोग को दे दिया है और आयोग ने हाई कोर्ट को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details