रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में देर-रात तीन चोर गली में घूम रही एक गाय को स्कॉर्पियो में डालकर ले गए. ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर पहले तो गाय को कुछ खिलाने का प्रयास करते हुए दिखाई देते हैं, बाद में गाय को पकड़ कर स्कॉर्पियो में डालकर फरार होते देखे जा रहे हैं. गाय चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि रुड़की क्षेत्र में गाय चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है. यह चोर पहले तो गली मोहल्ले की रेकी करते हैं और बाद में कार में आकर गाय को चुरा ले जाते हैं. ऐसी ही गाय चोरी की एक घटना बीती रात आदर्श नगर में हुई है. आदर्श नगर में तीन चोर एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आते हैं.
पढ़ें-हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ