रुड़की:भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी पर एनएच 58 के मिट्टी कॉन्ट्रेक्टर ने दबाव बनाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही लंढौरा चौकी में प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एनएच 58 पर कुंभ के मद्देनजर बाईपास निर्माण पर मिट्टी भराव के लिए शासन स्तर पर परमिशन लेकर मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है.
बता दें कि दो दिन पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने अपने साथियों के साथ नेशनल हाईवे पर मिट्टी ले जा रहे वाहनों को रोक लिया. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी पहुंची थी. किसानों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन किया जा रहा है और क्षमता से अधिक मिट्टी भरी जा रही है. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वीकृत मिट्टी के खेत की पैमाइश के लिए लेखपाल को निर्देश दिए. जिसके बाद रविवार को एनएच कॉन्ट्रेक्टर देव नागर ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि वे सरकारी काम कर रहे हैं और कुछ लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं.