रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी नेता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम हरिद्वार को भेज दी है.
बता दें कि बुधवार देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली की ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कांग्रेसी नेता कामरुज्जमा ने एक महिला के घर के बाहर गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की थी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की तहरीर के आधार पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.