रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री के रुड़की पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सबसे पहले सीएम ने रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए ऑक्सजीन प्लांट का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम धामी जीवनदीप आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आशीर्वाद लिया. वहीं, अब सीएम धामी नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
रुड़की: सीएम धामी नेहरू स्टेडियम में जनसभा को कर रहे संबोधित - सीएम धामी जनसभा को कर रहे संबोधित
मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी का यह पहला रुड़की दौरा है. वहीं, सबसे पहले सीएम ने रुड़की के सिविल अस्पताल में बनाए ऑक्सजीन प्लांट का उद्घाटन किया.
जनसभा को कर रहे संबोधित
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी का यह पहला रुड़की दौरा है. सीएम धामी नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, मंच पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद महाराज, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक संजय गुप्ता, विधायक देशराज कर्णवाल आदि भी मौजूद हैं.