हरिद्वार:भगवानपुर तहसील के हकीमपुर तुर्रा गांव के दो पक्षों में नाले के पानी की निकासी को लेकर झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने पर उतारु हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी संतोष पांडे मौके पर पहुंचे और नाले के पानी की निकासी को खुलवाया. जिसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
दरअसल, भगवानपुर तहसील के हकीमपुर तुर्रा गांव में ग्रामीणों ने एक किसान पर नाले की निकासी बंद करने का आरोप लगाया था. ग्रामीणों का कहना है कि किसान ने नाले की जमीन को अपने खेत में मिला लिया था. जिससे किसान के खेत से पानी की निकासी होने लगी. कुछ दिनों बाद किसान के खेत की फसल खराब होने लगी, जिससे परेशान होकर किसान और उसके परिवार वालों ने पानी की निकासी को बंद कर दिया. जिस कारण नाली का गंदा पानी गांव की गलियों में भरने लगा और गांव में बीमारी फैलने लगी.