रुड़की:अपराधों पर रोकथाम के लिए बॉर्डर पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. अनलॉक की प्रक्रिया और कोविड नियमों में सरकार द्वारा छूट के बाद अब व्यवसायिक गतिविधियां होने लगी है. ऐसे में अपराधी भी अब सक्रिय हो गए हैं.
बता दें कि, कोरोना कर्फ्यू में मिली छूट में दुकानें, बाजार व अन्य कारोबार सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. यही वजह है कि आपराधिक लोग सक्रिय हो रहे हैं. जनपद हरिद्वार में लूट, चोरी, डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने अधिकांश मामलों का खुलासा जरूर किया है लेकिन आपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर पर लगाए जाएंगे CCTV कैमरे. कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने से बहारी राज्यों के बदमाश अब उत्तराखंड में प्रवेश करने लगे हैं. जिससे पुलिस प्रशासन की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. पुलिस प्रशासन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.
पढ़ें:सावधान! उत्तरकाशी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, खुद करें अपनी सुरक्षा
हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि अनलॉक में आपराधिक घटनाएं बढ़ने की संभावना अधिक रहती है. लेकिन पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और घटनाओं का खुलासा कर रही है. साथ ही बॉर्डर के गुप्त रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस फोर्स भी बढ़ाई जाएगी. ताकि जिले में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.