उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में चेकिंग के दौरान कार से मिली 2 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त, चालक नहीं दे सका जवाब

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को है. इन दिनों राजनीतिक दल और उनके नेता वोटरों को हर तरह से लुभाने में लगे हैं. इसके लिए वो चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास भी कर रहे हैं. रुड़की पुलिस ने ऐसी गतिविधियों को रोकने के क्रम में यूपी के एक कार चालक को रोका. नारसन बॉर्डर पर कार से 2 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हुई. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने धनराशि जब्त कर ली है.

Roorkee money seizure news
रुड़की में कैश बरामद

By

Published : Jan 22, 2022, 7:00 AM IST

रुड़की:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर रुड़की में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग करते हुए दो लाख 39 हजार पांच सौ रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस द्वारा पूछताछ में वाहन स्वामी द्वारा रकम के बारे में सही जानकारी न दिए जाने पर फिलहाल रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बार्डर व जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कड़ी निगरानी/चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश नम्बर की स्विफ्ट कार को रोका गया. इस कार को आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का व्यक्ति चला रहा था.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहरः उत्तराखंड के निचली अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

रुड़की पुलिस ने कार को रोककर चेकिंग की तो वो दंग रह गई. कार से 2,39,500 रुपये की नकदी बरामद हुई. इस पर पुलिस ने कार चालक आशीष चौधरी से इस रकम के बारे में पूछताछ की. आशीष चौधरी पुलिस को इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने धनराशि जब्त कर ली. अब चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details