रुड़की: जहां पूरा देश 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मना रहा है. वहीं जिले के रामपुर में एक अरबी मदरसे में मौलाना मासूम बच्चों के हाथों में तख्तियां देकर सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे कानून का विरोध करते नजर आए. सैकड़ों मासूम बच्चों को हाथों में तख्तियां देकर गणतंत्र दिवस की जानकारी ना देकर सीएए का विरोध करने की नसीहत दी.
मासूम को दे रहे ये कैसी शिक्षाः गणतंत्र दिवस पर मदरसे के बच्चों से मौलवी ने करवाया ऐसा काम - CAA का विरोध करते नजर आए मदरसे के बच्चे
देश में 71वें गणतंत्र दिवस की धूमधाम के साथ ही रामपुर में एक अरबी मदरसे में मौलाना मासूम बच्चों के हाथों में तख्तियां देकर सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे कानून का विरोध करते नजर आए.
यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय मतदाता दिवस: टिहरी में किया गया विशेष कार्यक्रम, नये मतदाताओं को बांटे गये पहचान पत्र
इस दौरान मौलाना ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी सरकार में पुलिस एक समुदाय के लोगों का उत्पीड़न कर रही है. आजादी का नारा लगाने वालों को जेल में डाला जा रहा है. भाजपा सरकार काला कानून लाकर मुसलमानों को देश से बेदखल करना चाहती है, लेकिन उसमें वे कामयाब नहीं होंगे. मौलाना का कहना है कि मोदी सरकार देश के संविधान को तोड़ने का काम कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तमाम अरबी मदरसों के बच्चे भी सीएए कानून का विरोध करें.