उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: निगम चुनाव में टिकट कटने पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, जिला प्रभारी को बनाया बंधक

भाजपा में पार्षद पद के टिकट वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी के पैरों में बैठकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टिकट कटने पर जमकर किया हंगामा

By

Published : Nov 1, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:28 PM IST

रुड़की: शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर निकाय चुनाव के लिए मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ा गया कि नौबत गाली-गलौच से हाथापाई तक जा पहुंची. पदाधिकारी कार्यकर्ता को मनाते रहे लेकिन विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कपड़े तक फाड़ डाले. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी को जमकर दौड़ाया. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के आगे लेट कर विरोध करते हुए उन्हें करीब एक घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाए रखा.

निगम चुनाव में टिकट कटने पर BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा

बता दें कि भाजपा में पार्षद पद के टिकट वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी के पैरों में बैठकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही उन्होंने नहर में कूदने तक की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र से नये प्रत्याशी को टिकट दिया गया है जबकि वे काफी समय से यहां मेहनत कर रही हैं.

इसके साथ ही वॉर्ड नम्बर 19 से गीता चौधरी के समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विनय रोहिल्ला का घेराव किया. जब विनय रोहिला गाड़ी में बैठकर बाहर जाने लगे तो कार्यकर्ताओं ने उनके पीछे दौड़ लगा दी.

इस दौरान वॉर्ड नम्बर 20 से अपनी पत्नी का टिकट कटने के विरोध में हंगामा कर रहे तनुज राठी रोहिला की गाड़ी के आगे लेट गए और विरोध करते हुए अपना कुर्ता फाड़ने लगे. इसके बाद वॉर्ड नंबर 32 से टिकट मांग रहे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, शिवम अग्रवाल और उनके समर्थकों ने भी जमकर हंगामा किया. वॉर्ड 25 से टिकट कटने पर भरत कपूर और मकतूलपुरी से शक्ति राणा ने विनय रोहिला की गाड़ी को रोका. जिसके बाद वे कार्यालय के अंदर की ओर भाग गये. विवाद को बढ़ता देख भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाकर बमुश्किल रोहिला को कार्यालय से बाहर निकाला.

Last Updated : Nov 1, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details