रुड़की: शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर निकाय चुनाव के लिए मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ा गया कि नौबत गाली-गलौच से हाथापाई तक जा पहुंची. पदाधिकारी कार्यकर्ता को मनाते रहे लेकिन विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कपड़े तक फाड़ डाले. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी को जमकर दौड़ाया. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के आगे लेट कर विरोध करते हुए उन्हें करीब एक घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाए रखा.
बता दें कि भाजपा में पार्षद पद के टिकट वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. भाजपा नेत्री हेमलता चौधरी ने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी के पैरों में बैठकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही उन्होंने नहर में कूदने तक की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र से नये प्रत्याशी को टिकट दिया गया है जबकि वे काफी समय से यहां मेहनत कर रही हैं.