उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की निगम चुनाव: BJP से मयंक गुप्ता ने दाखिल किया नामांकन, BSP और कांग्रेस पर लगाया सेंधमारी का आरोप

रुड़की निगम चुनाव में दो विधायकों के साथ नामांकन करने पहुंचे मंयक गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. हम सभी लोग एक साथ मजबूती से खड़े हैं.

मयंक गुप्ता ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Nov 2, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:47 AM IST

रुड़की: शनिवार को रुड़की में नगर निगम चुनाव नामांकन का आखिरी दिन था. अंतिम समय पर भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने भी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. मयंक गुप्ता के नामांकन के वक्त विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मयंक गुप्ता के समर्थन में जुलूस भी निकाला.

BJP से मयंक गुप्ता ने दाखिल किया नामांकन

दो विधायकों के साथ नामांकन करने पहुंचे मंयक गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. सभी लोग एक साथ मजबूती से खड़े हैं. इस दौरान मयंक गुप्ता ने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के पास कोई अच्छा कैंडीडेट नहीं है. इसलिए वे भाजपा में सेंधमारी की कोशिश में लगे हैं लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये.

पढ़ें-नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी

बता दें कि बीते रोज भाजपा से बागी हुए संजय अरोड़ा की देर रात घर वापसी हो गयी. हालांकि अभी भी भाजपा से दूसरे बागी गौरव गोयल ने निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. गौरव गोयल को भाजपा हाईकमान की तरफ से मनाने की लाख कोशिशें की गईं लेकिन वे नहीं माने.

Last Updated : Nov 3, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details