रुड़की: शनिवार को रुड़की में नगर निगम चुनाव नामांकन का आखिरी दिन था. अंतिम समय पर भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने भी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. मयंक गुप्ता के नामांकन के वक्त विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मयंक गुप्ता के समर्थन में जुलूस भी निकाला.
दो विधायकों के साथ नामांकन करने पहुंचे मंयक गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. सभी लोग एक साथ मजबूती से खड़े हैं. इस दौरान मयंक गुप्ता ने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के पास कोई अच्छा कैंडीडेट नहीं है. इसलिए वे भाजपा में सेंधमारी की कोशिश में लगे हैं लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये.