देहरादून: यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक हुई 37 मौतों पर आबकारी मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है. मंत्री प्रकाश पंत ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुये पूरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं.
पढ़ें-हरदा के धरने पर मंत्री धन सिंह रावत ने ली चुटकी, कहा- चश्मे का नंबर बढ़ा लें हरीश रावत
प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, डिप्टी एक्ससाइज इंस्पेक्टर सहित 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग के तमाम अभिकरियों को मौके पर भेजा गया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को उसी जगह पर कैंप और जांच के लिए नियुक्त किया है.
शराब प्रकरण में इन 13 अधिकारियों पर गिरी गाज-
- आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह
- प्रधान आबकारी सिपाही महेश चंद्र पन्त
- प्रधान आबकारी सिपाही जगमोहन सेठी
- प्रधान आबकारी सिपाही अजब सिंह
- आबकारी सिपाही प्रमिल कुमार, अनुरानी, सृष्टि यादव
- आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह
- उप आबकारी निरीक्षक लाखीराम सकलानी
- प्रधान आबकारी सिपाही विनोद सिंह
- आबकारी सिपाही प्रमोद कुमार, अंजू गिरी और पूजा देवी को किया गया निलम्बित