रुड़की:जनपद की पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया.
बता दें कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछितों और ईनामी फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर की पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को पांच साल से फरार चल रहे ईनामी बदमाश की सूचना मुखबिर से मिली. जिस पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए पिरान कलियर/रुड़की बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.