उत्तराखंड

uttarakhand

5 साल से फरार चल रहा ईनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद

By

Published : Jan 12, 2020, 5:10 PM IST

पुलिस ने रविवार को पांच साल से फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

absconding arrested
ईनामी बदमाश गिरफ्तार

रुड़की:जनपद की पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया.

बता दें कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछितों और ईनामी फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर की पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को पांच साल से फरार चल रहे ईनामी बदमाश की सूचना मुखबिर से मिली. जिस पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए पिरान कलियर/रुड़की बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:NCRB-2018 रिपोर्टः उत्तराखंड में बढ़े मौत के आंकड़े, आत्महत्या के मामले में भी हुई बढ़ोतरी

वहीं पुलिस को बदमाश के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुमताज बिजनौर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details