उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: देश विरोधी पोस्ट के बाद कॉलेज में तोड़फोड़, 7 कश्मीरी छात्र निलंबित - रुड़की निजी कॉलेज

मंगलवार को रुड़की के निजी कॉलेज में सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की.

देश विरोधी पोस्ट के बाद विरोध प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Feb 19, 2019, 11:16 PM IST

रुड़की:पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में जहां आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है तो वहीं रुड़की के एक निजी कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप लगा है.

पढ़ें- भू-माफिया की दबंगई: उखाड़े आम और लीची के पेड़, विरोध करने पर की मारपीट

मामले में मंगलवार को रुड़की के निजी कॉलेज में सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया और कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. गुस्साए छात्रों ने सभी कश्मीरी छात्रों के निलंबन की मांग शुरू कर दी. कॉलेज प्रशासन ने मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना देनी पड़ी.

वहीं कॉलेज पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन गुस्साए छात्र कश्मीरी छात्रों की निलंबन की मांग पर अड़े रहे. मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने दो कश्मीरी छात्राओं समेत सात छात्रों को तुरंत निलंबित करने के आदेश दे दिए. तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ.

इस मामले में कॉलेज के चेयरमैन अजय गोयल का कहना है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट सामने आने के बाद छात्रों ने कॉलेज में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. गुस्साए छात्रों की मांग पर सभी कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.

देश विरोधी पोस्ट के बाद छात्रों का प्रदर्शन

मौके पर पहुंचे मंगलौर सीओ डीएस भंडारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट का मामला सामने आया था. जिसके बाद कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों ने कॉलेज पहुंचकर तोड़फोड़ की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया गया है.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किए गये पोस्ट की साइबर सेल से जांच कराई जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details