उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़कीः पुलिस ने 20 किलो गोवंश के मांस किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested along with cow dynasty in Roorkee

सोमवार को रुड़की में गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने 20 किलो गोवंश के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

accused-arrested
गोवंश के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2020, 11:09 PM IST

रुड़की:शिक्षा नगरी में गोवंश तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को रुड़की के तेलीवाला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गोवशं बरामद किये. पुलिस ने मौके से आमिर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गौ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गोवंश के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में एक गोवंश के साथ मांस की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एसआई दीपक लिंगवाल के नेतृत्व में टीम ने तेलीगांव में छापेमारी की. गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने मौके से 20 किलो गोवंश का मांस, 35 किलो चर्बी और एक जिंदा गोवंश को बरामद किया. साथ ही आरोपी के पास से कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

पढ़ें-चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि आरोपी का नाम आमिर है. आरोपी के खिलाफ गौ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि मौके से बरामद गोवंश को जल्द ही गौशाला भिजवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details