रुड़की: शहर के अंबर तालाब मोहल्ले में विद्युत विभाग कर्मचारी के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखे जरूरी कागजात और हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में शाहिद का मकान है. उनका बेटा जावेद विद्युत विभाग में कार्यरत है जो कि विभाग से सम्बंधित कुछ कागजात और अन्य सामान अपने घर मे पहली मंजिल पर बने कमरे में रखता है. बताया जा रहा है कि दोपहर के समय परिवार के सभी लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर बैठे थे. तभी अचानक घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई.