उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पिरान कलियर में 751वें सालाना उर्स का आगाज, झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीन - roorkee piran kaliyar

रुड़की के पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में सालाना उर्स का शुभारंभ हुआ. बरेली शरीफ से पहुंचे झंडे को नमाज ऐ असर सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी की सरपरस्ती में शाह अली ऐजाज साबरी ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की रस्म अदा की. झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी.

पिरान कलियर में 751 वें सालाना उर्स का आगाज

By

Published : Oct 30, 2019, 7:29 AM IST

रुड़की: दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में बरेली शरीफ से झंडा मंगलवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा. इस दौरान झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीनों के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं सज्जाद नशीन शाह मंसूर ऐजाज की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई की उर्स की रस्म अदा की गई. जिसके साथ ही साबिर पाक का 751वां सालाना उर्स शुरू हुआ.

पिरान कलियर में 751 वें सालाना उर्स का आगाज.

पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूटे सारे रिकॉर्ड, केदारनाथ में 10 लाख के ज्यादा रही श्रद्धालुओं की संख्या

झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, बिजनोर, दिल्ली , राजस्थान आदि स्थानों से भी अकीदतमंद झंडे की रस्म में शामिल हुए.

इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को 128 अकीदतमंदो का जत्था बरेली से पैदल रवाना हुआ था. जिसमें कई लोग 13 दिन का पैदल सफर तय करने के बाद मंगलवार को पिरान कलियर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बरेली शरीफ से आए झंडे का कलियर पहुंचने पर स्वागत किया गया. जिसके बाद नमाज ऐ असर झंडा फहराने की रस्म के बाद सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी ने रस्म में मौजूद तमाम लोगों के लिए दुआ की. इसके साथ ही उन्होंने देश की अखंडता, एकता और खुशहाली की दुआ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details