रुड़की: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा करने का फैसला लिया गया है. इन सभी कैदी और बंदियों को पुलिस सुरक्षा के बीच घर पहुंचाया जाएगा. इसी कड़ी में रुड़की उप कारागार से भी 61 बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा.
बता दें 26 मार्च को गृह सचिव को निर्देश दिए गए थे कि उत्तराखंड की जेलों में बंद 855 बंदियों को पैरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया जाए. जिससे कि जेलों में कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. रविवार को रुड़की जेल में बंद 59 पुरुष और 2 महिला बंदियों को पैरोल दे दी गई है. जिन्हें आने वाले कुछ दिनों में रिहा किया जाएगा. रिहा किये जाने वालों में 11 दोष सिद्ध बंदी भी शामिल हैं.